बिहारः शैक्षणिक संस्थान बंद कराने के आदेश के ख़िलाफ़ छात्रों जमकर किया उपद्रव
The Wire
बिहार के रोहतास ज़िले के सासाराम का मामला. सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों को बंद कराने के आदेश दिए थे. इसके विरोध में छात्रों ने सार्वजनिक संपत्ति नष्ट की, अधिकारियों पर पथराव किया और कलक्ट्रेट गेट में आग लगा दी. छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों का कहना है कि सरकार जब मॉल और सिनेमा हॉल नहीं बंद करा रही है तो केवल कोचिंग ही क्यों बंद कराया जा रहा है.
पटनाः बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार के निजी सरकारी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश के खिलाफ सासाराम में छात्र सड़कों पर उतर आए. Unbelievable scenes from Bihar: सरकार की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर जारी किए गए दिशानिर्देशों के विरोध में राज्य के रोहतास जिले के सासाराम के शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने सड़क पर तोड़फोड़ की. Violence breaks out as agitated students attack officials for shutting down coaching centres in Sasaram, Bihar. इस दौरान छात्रों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले. छात्रों ने अदालत के बाहर भी उपद्रव किया. Centres were being shut as part of #Covid19 protocols in the wake of rising cases. उपद्रवी छात्रों को हटाने को लेकर पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. 9 rioting students arrested. Story on @CNNnews18 pic.twitter.com/c4GAwiYNVDMore Related News