बिहारः शादी समारोह के जैसा सजा गया का यह सामुदायिक किचन सेंटर, बच्चों के लिए मिल रहा दूध व बिस्किट
ABP News
सुबह 9 बजे से ही टेकारी प्रखंड के सामुदायिक किचन में आने लगते हैं गरीब व जरूरतमंद लोग.जिला प्रशासन की ओर से तय मेन्यू के अनुसार बनता है खाना, इस सेंटर की हर ओर हो रही चर्चा.
गयाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद कोरोना महामारी में हर जिले में सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. ऐसे में गया का एक सामुदायिक किचन ऐसा है जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है. टेकारी प्रखंड कार्यालय के समीप सामुदायिक किचन सेंटर को एक शादी समारोह की तरह सजाया गया है. यहां खाने के साथ बच्चों के लिए दूध और बिस्किट तक की व्यवस्था की गई है. लोग यहां आराम से कुर्सी पर बैठ कर खा सकते हैं. शनिवार को कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ खाती दिखीं. टेकारी प्रखंड के विकास पदाधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि लॉकडाउन में रोज कमाने वालों को रोजगार नहीं मिलने की वजह से उनके समक्ष खाना खाने की समस्या हो गई है. ऐसे लोगों की मदद की जा रही है. इसके अलावा बच्चों का भी ध्यान रखा जा रहा है. बच्चों के लिए सामुदायिक किचन में दूध और बिस्किट की भी व्यवस्था की गई है.More Related News