
बिहारः शादीशुदा महिला से प्रेम करता था गांव का युवक, विवाह से इन्कार की बात पर उतारा मौत के घाट
ABP News
परिजनों ने बताया कि गांव का ही 23 वर्षीय प्रमोद कुमार राय महिला से शादी करना चाहता था. महिला के दो बच्चे भी हैं. घरवालों ने कहा कि महिला शादी से इन्कार कर चुकी थी इसके बावजूद युवक पीछे पड़ा हुआ था. एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ.
भागलपुरः जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोनू बाबा धाम से करीब 200 मीटर की दूरी एक महिला की सोमवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. महिला की पहचान 30 वर्षीय सीमा देवी के रूप में की गई है. वह सुबह करीब 9.30 बजे पूजा करने मंदिर आई थी तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने आकर गोली मार दी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव का ही 23 वर्षीय प्रमोद कुमार राय महिला से शादी करना चाहता था. महिला के दो बच्चे भी हैं. घरवालों ने कहा कि महिला शादी से इन्कार कर चुकी थी इसके बावजूद युवक पीछे पड़ा हुआ था. वह जिद पर अड़ा था कि जब भी शादी करेगा वह उसी से करेगा.More Related News