बिहारः शर्मनाक! कागज पर कोविड केयर सेंटर दुरुस्त, डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर रौब दिखाता एंबुलेंस चालक
ABP News
त्रिवेणीगंज स्थित कोविड सेंटर में सिर्फ नर्स ही करती हैं ड्यूटी, चिकित्सक अपने सुविधा अनुसार आते कोविड सेंटर.एसडीओ ने लिया जायजा, कहा- मामले की कराई जाएगी जांच, जो भी दोषी होंगे उनपर की जाएगी सख्त कार्रवाई.
सुपौलः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को खत्म करने के लिए हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार की ओर से निर्देश जारी किए जाते हैं पर लापरवाही करने वालों की कमी नहीं है. मामला सुपौल के अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज का है, जहां कोविड केयर सेंटर कागज पर 24 घंटा चलता है लेकिन हकीकत कुछ और ही है. त्रिवेणीगंज स्थित कोविड सेंटर में सिर्फ नर्स ही ड्यूटी करती हैं जबकि चिकित्सक अपने सुविधा के अनुसार ड्यूटी करते हैं. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ना के बराबर आते हैं. स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एंबुलेंस का ड्राईवर यहां डॉक्टर की जगह कुर्सी पर बैठकर अपनी ड्यूटी करता है. जब इस पूरे मामले का वीडियो बनाया जाने लगा तो एंबुलेंस चालक आग-बबूला होकर इधर-उधर फोन लगाने लगा.More Related News