बिहारः शराब पीने के बाद सरपंच का पति ‘फुल टाइट’, ज्यादा चढ़ गई तो सड़क पर साइकिल लगाकर सो गया
ABP News
सड़क पर गिरने वाला व्यक्ति हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कंछेदवा के सरपंच का पति तारा पासवान है. पुलिस उसे थाने लेकर आई. इसके बाद मेडिकल जांच कराई गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई.
मोतिहारी: बिहार में कहने को पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban) है. यह दिखती नहीं पर बिकती हर जगह है. कभी लोगों के छुपकर शराब पीने का वीडियो वायरल (Viral Video) होता है तो कभी खुलेआम शराब पी कर लोग घूमते दिख जाते हैं. ताजा मामला बिहार के मोतिहारी (Motihari) जिले का है जहां एक सरपंच का पति शराब के नशे में इतना चूर हो गया कि वह साइकिल के साथ सड़क पर ही गिर गया. अधिक शराब के सेवन के बाद सड़क पर गिरकर बोहोश पड़ा रहा. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि सड़क पर गिरने वाला व्यक्ति हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कंछेदवा के सरपंच का पति तारा पासवान है. हरसिद्धि थाना की पुलिस बेहोश पड़े तारा पासवान को थाने लेकर आई. इसके बाद उसकी मेडिकल जांच कराई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई. यह घटना बीते शनिवार देर शाम की है.