
बिहारः वैक्सीन को लेकर उड़ रहे अफवाहों पर सख्त हुए विजय कुमार सिन्हा, ऐसे लोगों को बताया देशद्रोही
ABP News
लखीसराय में बीजेपी के प्रधान कार्यालय में पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे विजय कुमार सिन्हा.वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक होने के लिए कहा- वैक्सीन लेने की भी अपील.
पटनाः बिहार विधानसभा अध्यक्ष और लखीसराय से विधायक विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को बीजेपी के प्रधान कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान लखीसराय पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है. हर दिन चोरी, डकैती, लूट, हत्या और कई अन्य तरह की घटनाएं खुलेआम हो रही हैं. हेलमेट और शराब जांच में जितना ध्यान दिया जा रहा है उतना ही अपराधियों पर भी लगाने में देना चाहिए. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लखीसराय की पुलिस केवल धन की उगाही में लगा हुआ है जो कहीं से सही नहीं है. पुलिस को हर हाल में अपराध पर नियंत्रण करना होगा. इस दौरान उन्होंने एसपी सुशील कुमार से बातचीत कर कहा कि सभी थानाध्यक्ष को सजगता के साथ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित करें. भ्रष्ट लोगों के साथ किसी भी कीमत पर उदारता नहीं बरती जाए.More Related News