
बिहारः वैक्सीनेशन के लिए 121 टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी, जानें 24 घंटे में कितने मिले नए संक्रमित
ABP News
24 घंटे में बिहार में 2,238 लोगों ने कोरोना को हराया है. इसके साथ ही बिहार अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 11,430 हो गई है. बिहार में एक्टिव केस की संख्या में हर दिन गिरावट हो रही है. अब तक 6,93,472 मरीज हो चुके स्वस्थ.
पटना: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में हर दिन गिरावट आ रही है. लॉकडाउन लगाए जाने के बाद हर दिन नए संक्रमितों के आंकड़े में कमी आ रही है. गुरुवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो बुलेटिन जारी की गई उसके अनुसार बिहार में कुल 1,106 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबिक इसके पहले दो जून को 1,158 और एक जून को 1,174 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हो रही पहलMore Related News