![बिहारः वरमाला के दौरान मुंगेर में हर्ष फायरिंग, कट्टा निकालकर कई राउंड चलाई गोली; VIDEO VIRAL](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/29488c42ff1a4babe753f89d2623c20e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः वरमाला के दौरान मुंगेर में हर्ष फायरिंग, कट्टा निकालकर कई राउंड चलाई गोली; VIDEO VIRAL
ABP News
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के अमारी गांव का बताया जा रहा है वायरल वीडियो.एसपी ने लिया मामले का संज्ञान, डीएसपी को दिया जांच कर कार्रवाई का निर्देश.
मुंगेरः बिहार में लगे लॉकडाउन के दौरान हो रही शादियों में धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कहीं बार-बालाओं का डांस हो रहा है तो कहीं जरूरत से ज्यादा लोगों को बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी तोड़ा जा रहा है. मामला मुंगेर का जहां स्टेज वरमाला के समय हर्ष फायरिंग की गई. फायरिंग का वीडियो अब वायरल हो रहा है. शादी समारोह में मौजूद शख्स ने बनाया वीडियोMore Related News