
बिहारः लॉकडाउन में बढ़ी घरेलू हिंसा तो मदद कर रहा ‘सखी वन स्टॉप’, सिवान में मोबाइल से काउंसलिंग
ABP News
लॉकडाउन के बाद से ऑनलाइन, ऑफलाइन में दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनका समाधान किया गया. वहीं मोबाइल पर घरेलू मामलों से जुड़ी शिकायतें आ रही हैं. जिनका मोबाइल के जरिए कॉल कर काउंसलिंग किया जा रहा है और समाधान कराया जा रहा है.
सिवानः बिहार में कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन के बीच जिले में आपराधिक घटनाओं के साथ घरेलू हिंसा भी बढ़ रही है. पांच मई से जारी लॉकडाउन में अब तक जिले में संचालित 'सखी वन स्टॉप' सेंटर सह महिला हेल्पलाइन में करीब दो दर्जन से ज्यादा घरेलू हिंसा के मामले ऑनलाइन और ऑफलाइन दर्ज किए गए हैं. हालांकि उन शिकायतों के बाद उसका समाधान भी किया गया. टोल फ्री नंबर 181 या 9771468031 पर कर सकते शिकायतMore Related News