
बिहारः लॉकडाउन में कर रहे शादी तो करें नियमों का पालन, जहानाबाद में पुलिस 8 लोगों पर की कार्रवाई
ABP News
धावा दल ने बुधवार की रात सूचना मिलने के बाद कई जगहों पर किया था निरीक्षण.जहानाबाद में कहीं बज रहा था डीजे तो कहीं अधिक संख्या में शादी में आए थे लोग.
जहानाबादः शादी विवाह में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है. बुधवार की रात लॉकडाउन में शादी के दौरान नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने गुरुवार को आठ लोगों पर प्राथिमकी दर्ज की है. इनमें मोदनगंज में एक और हुलासगंज में सात लोगों पर कार्रवाई की गई है. धावा दल की चेतावनी के बाद भी नहीं माने लोगMore Related News