
बिहारः लखीसराय में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 बदमाशों को पकड़ा; कार और बाइक के साथ कारतूस बरामद
ABP News
लखीसराय में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि सारे गिरफ्तार अपराधी चोरी के साथ कई अन्य घटनाओं में संलिप्त पाए गए हैं.
लखीसराय: शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लखीसराय जिले में आठ जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 16 वाहन तस्कर, चार बाइक, एक कार, दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और कई मोबाइल बरामद किया है. बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि सारे गिरफ्तार अपराधी चोरी के साथ कई अन्य घटनाओं में संलिप्त पाए गए हैं. बाइक के साथ कई घटनाओं का हुआ पर्दाफाशMore Related News