
बिहारः राज्य में वर्ष 2025 तक होकर रहेगी औद्योगिक क्रांति, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया दावा
ABP News
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य में पहले फेज में 34 हजार करोड़ का निवेश आ रहा है. बिहार में बिजली, पानी, सड़क आदि पर काम हुआ है और अब उद्योग की बारी है.
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में वर्ष 2025 तक औद्योगिक क्रांति होकर रहेगी. बिहार में बिजली, पानी, सड़क आदि पर काम हुआ है और अब उद्योग की बारी है. बिहार में उद्योग लगने के साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलने लगेगा. यह बातें राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में विधि-व्यवस्था की स्थिति अच्छी है तभी लोग उद्योग के लिए यहां आ रहे हैं. पहले फेज में आ रहा 34 हजार करोड़ का निवेशMore Related News