![बिहारः राजनीति विज्ञान के सिलेबस से जेपी-लोहिया के विचार हटे, लालू यादव ने कहा- यह बर्दाश्त के बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/35bbc1a2434500559d0e0051f1f6deb6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः राजनीति विज्ञान के सिलेबस से जेपी-लोहिया के विचार हटे, लालू यादव ने कहा- यह बर्दाश्त के बाहर
ABP News
कुलपति ने एक-दो महीने में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से जेपी व अन्य के विचारों को सिलेबस में बहाल करने का आश्वासन दिया है. जेपी के विचारों को सिलेबस से हटाए जाने को लेकर छात्रों में रोष है.
पटनाः छपरा स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय (JP University) में उनके ही विचारों को राजनीति विज्ञान के पीजी सिलेबस से हटा दिया गया है. एक अखबार में इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने के बाद विवाद शुरू हो गया है. आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने जेपी-लोहिया के विचारों को हटाए जाने पर विरोध जताया है. उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर बिहार सरकार (Bihar Government) पर निशाना साधा. लालू प्रसाद यादव ने अखबार में प्रकाशित खबर को शेयर करते हुए लिखा, “मैंने जयप्रकाश जी के नाम पर अपनी कर्मभूमि छपरा में 30 वर्ष पूर्व जेपी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी. अब उसी यूनिवर्सिटी के सिलेबस से संघी बिहार सरकार तथा संघी मानसिकता के पदाधिकारी महान समाजवादी नेताओं जेपी-लोहिया के विचार हटा रहे हैं. यह बर्दाश्त से बाहर है. सरकार तुरंत संज्ञान ले.”More Related News