
बिहारः रक्षा बंधन पर पटना के ईको पार्क पहुंचे CM नीतीश कुमार, पेड़ों को राखी बांधकर दिया संदेश
ABP News
नीतीश कुमार ने कहा कि 2012 से बिहार में हम लोगों ने इसे वृक्ष रक्षा दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है. पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमलोगों को पौधरोपण करना है और उसकी रक्षा करनी है.
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के मौके पर पटना के ईको पार्क में पीपल के पेड़ को राखी बांधी. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबको बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहनों को सुरक्षा का वचन देते हैं, उसी तरह से हम भी अपने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उन्हें रक्षा सूत्र बांधे ताकि वो भी हमारी रक्षा कर सकें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2012 से बिहार में हम लोगों ने इसे वृक्ष रक्षा दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है. पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमलोगों को पौधरोपण करना है और उसकी रक्षा करनी है. नीतीश कुमार ने कहा कि अब तो जल जीवन हरियाली के तहत भी ऐसा किया जा रहा है. बिहार में हरियाली का माहौल बनना चाहिए और यह सबके हित में होगा. इस दौरान नीतीश कुमार ने कई पेड़ों को पानी भी दिया. मौके पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.More Related News