![बिहारः युवक को बच्ची ने चोर कह दिया तो 6 साल की मासूम की हत्या कर दी, घर में ही मिट्टी खोदकर दफनाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/4a97b3c09d83bab01269410717a0cace_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः युवक को बच्ची ने चोर कह दिया तो 6 साल की मासूम की हत्या कर दी, घर में ही मिट्टी खोदकर दफनाया
ABP News
Bihar Crime: सदर थाना क्षेत्र के वार्ड-18 इस्लामपुर का मामला है. मंगलवार की दोपहर गायब होने के बाद देर रात तक बच्चा सानिया की खोजबीन की गई थी लेकिन वह कहीं नहीं मिली.
सुपौलः सदर थाना क्षेत्र के वार्ड-18 इस्लामपुर में बुधवार की सुबह एक छह साल की बच्ची का शव मिला. पड़ोसी ने ही मासूम बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर उसे घर में ही मिट्टी खोदकर दफना दिया. बुधवार की सुबह जब इस घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है वहीं आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के पिता मो. हसन का आरोप है कि उसकी छह साल की बेटी आमना मंगलवार की दोपहर आरोपित मो. राशिद के घर के सामने से गुजर रही थी. जाते समय सानिया ने राशिद को उसके अपने ही घर में चोरी करते देख लिया. बच्ची ने बिना कुछ सोचे समझे चोर-चोर कहकर शोर मचाना शुरू कर दिया. युवक ने अपना जुर्म छुपाने के लिए बच्ची को पकड़ लिया. फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और लाश को अपने ही घर में दफना दिया.More Related News