MoreBack to News Headlines

बिहारः मोतिहारी में श्मशान घाट पर चाकू दिखाकर महिला से दुष्कर्म, झाड़-फूंक के नाम पर ले गया था तांत्रिक
ABP News
महिला ने बताया कि वह बीमार रहती थी. घर के पास से गुजरते हुए तांत्रिक इंदल सहनी ने कहा कि वह झाड़-फूंक से ठीक कर देगा. इस बात को सुनकर महिला और परिजन झांसे में आ गए.
मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में श्मशान घाट पर महिला से दुष्कर्म करने का मामला मंगलवार को सामने आया है. एक तांत्रिक झाड़-फूंक करने के नाम पर महिला को घर से कुछ दूर पर श्मशान घाट ले गया था और वहीं चाकू दिखाकर उसने महिला को अपने हवस का शिकार बनाया. इस मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार भी कर लिया है. महिला ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि वह बीमार रहती थी. घर के पास से गुजरते हुए तांत्रिक इंदल सहनी ने कहा कि वह झाड़-फूंक से ठीक कर देगा. इस बात को सुनकर महिला के परिजन तांत्रिक के झांसे में आ गए. इस दौरान तांत्रिक ने दस हजार रुपये की मांग की थी जिसमें से उसे दो हजार अभी दिए गए थे.More Related News