बिहारः मोतिहारी में शौचालय की टंकी में गिरे बच्चे को निकालने में 4 लोगों की मौत, दम घुटने से हुआ हादसा
ABP News
Bihar News: कोटवा के अहिरौलिया गांव के वार्ड-10 की घटना है. इस गांव के ही रहने वाले दुखी पंडित ने नया शौचालय बनवाया था, जिसका ढक्कन खुला था. इसकी वजह से बच्चा उसमें गिर गया.
मोतिहारीः कोटवा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव के वार्ड-10 में नव निर्मित शौचालय की टंकी में गिरे बच्चे को बचाने के क्रम में गुरुवार को चार लोगों की एक-एक कर मौत हो गई. दम घुटने से दो लोगों की टंकी में ही जान चली गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. शौचालय में बने गैस से यह हादसा हुआ है. हालांकि बच्चा सुरक्षित है. घटना के बाद से परिजनों के साथ गांव में भी कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार, अहिरौलिया के रहने वाले दुखी पंडित ने नया शौचालय बनवाया था, जिसका ढक्कन खुला था. इसी दौरान गुरुवार की शाम अमित नाम का बच्चा उसी टंकी में गिर गया. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अमित को निकालने में जुट गए. इसके लिए चार लोग टंकी में घुसे जिसमें दो लोगों की टंकी में ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने मोतिहारी लाने के क्रम में दम तोड़ दिया.More Related News