बिहारः मोतिहारी में तालाब में डूबने से तीन बहनों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
ABP News
यह पूरा मामला पचपकड़ी थाना क्षेत्र के मुरली गांव का है. सूचना मिलने के साथ परिजनों के साथ गांव वाले भी दौड़े-दौड़े तालाब के पास गए. ग्रामीण पानी से जबतक उन्हें निकालते उसके पहले ही तीनों की मौत हो चुकी थी.
मोतिहारीः पचपकड़ी थाना क्षेत्र के मुरली गांव में तालाब में डूबने से मंगलवार को तीन बच्चियों की मौत हो गई. यह तीनों नहाने के लिए तालाब गईं थीं. इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से तीनों डूब गईं. जानकारी मिलने के बाद गांव के लोग पहुंचे थे लेकिन तब तक बच्चियों की मौत हो चुकी थी. आपस में लगती थीं तीनों चचेरी बहनेंMore Related News