![बिहारः मुख्य सचिव और कमिश्नर की रिपोर्ट पर लालू यादव का तंज, कहा- जालसाज सत्ता में बैठ मौत भी छुपा रहे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/459f38c3a1eec638578b58bde9f5f32b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः मुख्य सचिव और कमिश्नर की रिपोर्ट पर लालू यादव का तंज, कहा- जालसाज सत्ता में बैठ मौत भी छुपा रहे
ABP News
पटना हाई कोर्ट में सोमवार को मुख्य सचिव और कमिश्नर ने बक्सर में मिल रहे शवों पर सौंपी थी रिपोर्ट.दोनों के आंकड़ों में काफी अंतर दिखा, इन्हीं के आधार पर लालू यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.
पटनाः बक्सर के महादेवा घाट से कुछ दिनों पहले गंगा में शवों के बहने का मामला सामने आया था. लोकहित याचिका के बाद यह मामला पटना हाई कोर्ट पहुंच गया, जिसके बाद सोमवार को हाई कोर्ट में मुख्य सचिव और कमिश्नर की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में विरोधाभास दिखा. अब उसी आंकड़ों के आधार पर लालू यादव ने सरकार पर तंज कसा है. मुख्य सचिव और पटना आयुक्त की रिपोर्ट के आंकड़ों में गड़बड़ी पर मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साथा. लालू यादव ने लिखा “बिहार के महा के महाजंगलराज की कहानी. जालसाज सत्ता में बैठे मौत भी छुपा रहे हैं. माननीय हाईकोर्ट ने पूछा बक्सर जिला में कुल कितनी मौतें हुई? मुख्य सचिव: 6 और कमिश्नर बोले 789. हाईकोर्ट- सच कौन?”More Related News