
बिहारः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विवादित बयान देकर फंस गए MLC टुन्ना पांडेय, BJP ने उठाया यह कदम
ABP News
सिवान से बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद जेडीयू के नेताओं ने नाराजगी जाहिर भी की थी और इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से उनकी शिकायत की थी.
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विवादित बयान दे रेह बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी की अनुशासन कमेटी ने नोटिस भेजा है. लगातार मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने पर अब बीजेपी ने एक्शन ले लिया है. बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी की अनुशासन कमेटी ने टुन्ना जी पांडेय को नोटिस भेज जवाब मांगा है. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर कार्रवाई भी होगी. इधर, दुरौंदा के बीजेपी एमएलए कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने टुन्ना पांडेय के दिए गए विवादित बयान पर कहा कि यह लोकतंत्र है सबको बोलने की आजादी है. ये बड़े लोगों की बात है. संगठन समझे. अगर जिले के बीजेपी अध्यक्ष का कुछ ऐसा बयान होता तो वह कुछ करते.More Related News