
बिहारः मुंगेर में शराब की तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, नकद समेत बाइक भी जब्त
ABP News
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मनियारचक सिल्हा गांव निवासी पहाड़ी महतो के घर से शराब का बड़ा नेटवर्क संचालित हो रहा है. इससे जुड़े तस्करों ने भारी मात्रा में शराब उसके घर में छिपाकर रखा है. इसके बाद पुलिस ने की कार्रवाई.
मुंगेरः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक सिल्हा गांव निवासी पहाड़ी महतो के घर पुलिस ने छापेमारी कर शराब के शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने 610 बोतल देसी शराब जब्त की है. इस मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर तोपखाना बाजार निवासी दीपक प्रसाद सिंह के पुत्र आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गृहस्वामी फरार हो गया. मौके से पुलिस ने एक बाइक और 28,500 रुपया नकद बरामद किया है. गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की कार्रवाईMore Related News