![बिहारः मानसिक रूप से तनाव में था पुलिसकर्मी, बिजली के खंभे में धक्का मारा, फिर थाना भवन से लगा दी छलांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/29/9777e4885174af7f343f5e7656c8f4d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः मानसिक रूप से तनाव में था पुलिसकर्मी, बिजली के खंभे में धक्का मारा, फिर थाना भवन से लगा दी छलांग
ABP News
गया के राय काशीनाथ मोड़ पर बिजली के खंभे में धक्का मारने की वजह से एक साधु भी जख्मी हो गया. इसके बाद लोगों ने चालक की पिटाई की. फिलहाल साधु और चालक का इलाज चल रहा है.
गया: मानसिक रूप से तनाव में रहने की वजह से शनिवार को सिविल लाइन थाना पुलिस के वाहन चालक संजीव सिंह ने शहर के राय काशीनाथ मोड़ पर गाड़ी से बिजली के खंभे में धक्का मार दिया. इससे एक साधु बुरी तरह घायल हो गया. घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस पहुंची और भीड़ से निकाल कर उसे थाना ले आई. वहीं, घायल साधु को इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल भेज दिया. इसके बाद थाने में वाहन चालक संजीव सिंह को बैठाया गया. इसी बीच वह थाना भवन के ऊपर चला गया और वहां से कूद गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. थाना परिसर में गिरने की आवाज सुनकर सभी पुलिसकर्मी दौड़े. तुरंत उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (ANMMCH) में भर्ती कराया. घायल साधु के बारे में बताया जा रहा कि वह नेपाल से गया के विष्णुपद मंदिर में पूजा कर लौट रहा था. खड़ा होकर ऑटो के इंतेजार में था तभी पुलिस जिप्सी के बिजली के खंभे से टकराने की वजह से घायल हो गया.More Related News