
बिहारः ‘मां मैं लड़की के चक्कर में आत्महत्या नहीं कर रहा हूं’, सुसाइड से पहले बनाया VIDEO, फिर ट्रेन के आगे कूदा
ABP News
युवक बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चौबे चक गांव का रहने वाला था. मरने से पहले उसने वीडियो बनाया है. 2 मिनट 53 सेकेंड का वीडियो है जिसमें उसने मां और एक डॉक्टर के बारे में बताया है.
आराः दानापुर रेलखंड के बनाही स्टेशन से पश्चिम डाउन लाइन पर शनिवार की देर शाम ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरातफरी मची रही. इसकी सूचना मिलते ही आरा की रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. युवक बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चौबे चक गांव का रहने वाला चुलबुल चौबे (22 वर्ष) था.
घटना के संबंध में बताया जाता कि चुलबुल कुछ सालों से अपनी मां के साथ अपने मामा के गांव शाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर में ही रह रहा था. उसने शनिवार को बिहियां स्टेशन पर आत्महत्या कर अपनी जान दी है. आत्महत्या से पहले उसने अपनी मां के नाम एक 2 मिनट 53 सेकेंड का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है.