![बिहारः भोजपुर में पंखे से लटकी मिली युवती की लाश, कोर्ट में देने वाली थी गवाही, घर में मचा कोहराम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/8c29bb10e5dadcfae59b4b79f8e5d6a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः भोजपुर में पंखे से लटकी मिली युवती की लाश, कोर्ट में देने वाली थी गवाही, घर में मचा कोहराम
ABP News
Arrah Suicide Case: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली गांव की घटना है. रविवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में वह अकेले सोई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आराः भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली गांव में कोर्ट में गवाही के पहले ही सोमवार की सुबह पंखे से लटकी एक युवती की लाश मिली है. सूचना मिलते ही शाहपुर थाना इंचार्ज नित्यानंद शर्मा अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ लोगों से पूछताछ की और शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. मृतका सहजौली गांव निवासी श्रीकांत यादव की 20 वर्षीया पुत्री रश्मि कुमारी है.
पिता श्रीकांत यादव ने बताया कि रविवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में वह अकेले सोई थी. सोमवार की सुबह जब उसकी मां शकुंतला देवी उठाने गई तो कमरे से बेटी ने आवाज नहीं दी. काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद जब आवाज नहीं आई तो परिजनों ने उसके कमरे में खिड़की से झांक कर देखा तो उसका शव पंखे से लटक रहा था. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.