
बिहारः भागलपुर में बम ब्लास्ट के बाद धुआं-धुआं हुआ इलाका, घटना में 12 साल की बच्ची जख्मी
ABP News
लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर की घटना, शौच करने के लिए जा रही थी बच्ची.पुलिस ने कहा- पुआल में छुपाकर रखा गया था बम, मामले की हो रही है जांच.
भागलपुरः लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर में शुक्रवार को बम ब्लास्ट हो गया. इस घटना में एक 12 साल की बच्ची घायल हो गई है. आनन-फानन में घायल बच्ची को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालंकि यह कैसे हुआ इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है. घायल बच्ची अशोक मंडल की पुत्री अर्पणा उर्फ मुन्नी कुमारी है. परिजनों का कहना है कि मुन्नी शौच करने गई थी तभी अचानक बम फटने की तेज आवाज हुई. बम की आवाज सुनकर उसके घर और आसपास के लोग दौड़े तो वहां धुंआ धुंआ था. लोगों की नजर मुन्नी पर पड़ी तो वह खून से लथपथ थी और दर्द से कराह रही थी, जिसके बाद उसे तुरंत सदर अस्पताल में पहुंचाया गया.More Related News