
बिहारः बेतिया में पानी में डूबने से चार बच्चों की हुई मौत, ईंट निर्माण के लिए खोदे गए थे गड्ढे
ABP News
करीब 8 से 10 फीट गहरा था गड्ढा, जमा हुआ था बरसात का पानी.खेलने के दौरान हुआ हादसा, घर वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल.
बेतियाः नरकटियागंज के मटियरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. मटियरीयी थाना क्षेत्र की डरौल पंचायत स्थित हरदी बेलहवा गांव में ईंट के निर्माण के लिए यह गड्ढे खोदवाए गए थे जिसमें चारों बच्चों की डूबने से मौत हुई है. घटना के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटाMore Related News