बिहारः बेटे के शव को भारत मंगाने के लिए तरस रहा परिवार, कुछ दिनों पहले चीन में हुई थी हत्या
ABP News
गया का रहने वाला नागसेन अमन 2019 में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडी की पढ़ाई करने चार वर्षों के लिए चीन गया था. वह बीजिंग के तेनजिन फॉरेन यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल का इकलौता छात्र था.
गयाः चीन में नागसेन अमन की मौत के बाद उसका शव भारत नहीं आ सका है. इसपर परिजनों ने सरकार के प्रति नाराजगी जताई है. गया के पुलिस लाइन आंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी नागसेन अमन के पिता उदय पासवान ने कहा कि 29 जुलाई को पता चला कि उनके बेटे की मौत हो गई है. बाद में पता चला कि उसकी हत्या की गई है. इतना पता चलने के बाद भी भारत सरकार इस मामले में कुछ नहीं करना चाह रही है. इसका मुख्य कारण है कि नागसेन अमन महादलित समाज से आता है. वहीं, दूसरी ओर मृतक नागसेन अमन की बड़ी बहन ज्योत्सना चंद्रा ने कहा कि भारत सरकार शव लाएगी भी या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है. एक सप्ताह बीत चुका है. ज्योत्सना ने भारत सरकार से अपने छोटे भाई के पार्थिव शरीर को अपने घर मंगाने के लिए गुहार लगाई है.More Related News