
बिहारः बिना काम के निकल रहे बाहर तो संभल जाएं, सिवान के SDM की है आप पर नजर
ABP News
रोज पुलिस लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन सुनने के लिए तैयार नहीं हैं लोग.चौक-चौराहों पर एसडीएम ने चालान काटा व नियमों का पालन करने के लिए दी हिदायत.
सिवान: लॉकडाउन के उल्लंघन पर सिवान में पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. कहीं जुर्माना लिया जा रहा तो कहीं लोगों से सड़क पर उठक-बैठक भी कराई जा रही है. मंगलवार को सिवान में पुलिस ने लॉकडाउन और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काटा. वहीं, बिना वजह सड़क पर निकलने वालों को सबक सिखाने के लिए उनसे उठक-बैठक करवाई. एसडीएम ने कहा- सख्ती से करें नियमों का पालनMore Related News