बिहारः बांका में उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ी 35 लाख से ज्यादा की शराब, दो लोगों को किया गिरफ्तार
ABP News
भागलपुर-दुमका हाईवे पर झारखंड सीमा स्थित भलजोर चेकपोस्ट पर जांच के दौरान की गई कार्रवाई.सुपौल में होनी थी शराब की डिलीवरी, गिरफ्तार किए गए चालक व खलासी से पुलिस कर रही पूछताछ.
बांकाः मंगलवार को उत्पाद विभाग की एक विशेष टीम ने झारखंड से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है. जब्त की गई शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है. उत्पाद विभाग की टीम ने भागलपुर-दुमका हाईवे पर झारखंड सीमा स्थित भलजोर चेकपोस्ट पर जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई है. उत्पाद विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विदेशी शराब की बड़ी खेप तस्करी के जरिए झारखंड से बिहार के सुपौल भेजी जा रही थी. बिहार उत्पाद विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर एक विशेष अभियान चलाया गया. इसी के तहत मंगलवार तड़के अलग-अलग जगहों पर चार टीम को तैनात किया गया था.More Related News