बिहारः ‘बदहाल’ स्वास्थ्य व्यवस्था पर मंगल पांडेय का जवाब- पहले हुआ रहता काम तो आज नहीं होती दिक्कत
ABP News
मंगल पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं पर पूरे देश भर में खर्च हो रहा है. अभी पूरे देश का फोकस हेल्थ और एजुकेशन पर है. अगर पहले की सरकार द्वारा पूर्व में ही मेडिकल कॉलेज के निर्माण किए गए होते तो आज डॉक्टरों की कमी नहीं होती.
पटनाः बिहार में कोरोना वायरस के आने के बाद विपक्ष लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर हमलावर है. विपक्षियों के ऐसे सवालों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अगर पूर्व की सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया होता तो आज परेशानी नहीं होती. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एबीपी न्यूज ने बात कर रहे थे. मंगल पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं पर पूरे देश भर में खर्च हो रहा है. अभी पूरे देश का फोकस हेल्थ और एजुकेशन पर है. अगर पहले की सरकार द्वारा पूर्व में ही मेडिकल कॉलेज के निर्माण किए गए होते तो आज डॉक्टरों की कमी नहीं होती. देश के प्रधानमंत्री का ध्यान इसपर गया तो आज जगह-जगह मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. डॉक्टरों की बहाली हो रही है. आने वाले दिनों में टेक्निकल एजुकेशन लोकल भाषाओं में दिए जाने की बात पर विचार हो रहा है ताकि अधिक से अधिक तकनीकी विशेषज्ञ लोगों की टीम तैयार हो सके हमारे देश में इसके लिए बजट में भी बढ़ोतरी की गई है.More Related News