
बिहारः बढ़ती आबादी के पीछे अशिक्षा और गरीबी वजह, जीतन राम मांझी ने की ‘कॉमन स्कूलिंग सिस्टम’ की मांग
ABP News
Bihar Politics: हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ‘कॉमन सिविल कोड’ के पक्ष में है लेकिन इससे ज्यादा जरूरी देश में ‘कॉमन स्कूलिंग सिस्टम’ को लागू कराना है.
पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि वह 'कॉमन सिविल कोड' के पक्षधर हैं लेकिन उससे ज्यादा जरूरी देश में 'कॉमन एजुकेशन सिस्टम' लागू कराना है. रविवार को ट्वीट कर उन्होंने इस मसले पर अपनी बात रखी. रविवार को किए गए ट्वीट में जीतन राम मांझी ने बढ़ती आबादी के पीछे सबसे बड़ा कारण अशिक्षा और गरीबी को बताया. कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी है कि देश में कॉमन स्कूलिंग सिस्टम को लागू किया जाए जिससे कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा. इसके पहले भी ‘कॉमन स्कूलिंग सिस्टम’ के लिए जीतन राम मांझी मांग कर चुके हैं.More Related News