बिहारः बगहा में 25 से 30 एकड़ खेत नदी में विलीन, श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाया बांध
ABP News
पहाड़ी नदी के कटाव के कारण पचफेड़वा के किसानों को क्षति हो चुकी है. ग्रामीणों की गुहार पर एसडीएम शेखर आनंद ने स्थल का निरीक्षण कर तत्काल कार्य कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन कार्य में हो रही देरी और नदी के कटाव से परेशान लोग खुद ही इसे रोकने में जुट गए.
बेतिया: कहते हैं कि जब प्रशासनिक अमला से मदद नहीं मिले तो खुद लोगों को अपनी जान बचाने के लिए आगे आना पड़ता है. बगहा में हो रहे कटाव के बाद यहां के ग्रामीणों ने भी कुछ ऐसा ही किया है. मामला प्रखंड बगहा दो नौरंगिया दरदरी पंचायत के पचफेड़वा गांव का है, जहां पहाड़ी नदी मनोर से लगातार कटाव हो रहा था. इससे बचाव के लिए लोग खुद बांध बनाने में जुट गए हैं. 25 से 30 एकड़ खेत नदी में विलीनMore Related News