
बिहारः फेसबुक पर हुआ प्यार तो कर ली शादी, तीन महीने बाद ही प्रेमी ने कर लिया सुसाइड
ABP News
आरा के टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन स्थित एक पुलिस क्वार्टर के फ्लैट से मिला है शव.पत्नी के साथ हुआ था विवाद, फेसबुक पर प्यार होने के बाद पटना से सटे फतुहा में की थी शादी.
आराः शहर के टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्वार्टर के एक फ्लैट में एसआई के ड्राइवर ने फांसी लगाकर शनिवार को खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद शव का सबसे पहले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के रफीगंज गांव निवासी गोपाल प्रसाद गुप्ता के 25 वर्षीय बेटे रवि राज उर्फ बिट्टू के रूप में की गई. वह एसआई का निजी वाहन चलाता था. उसकी पत्नी पुष्पा कुमारी ने बताया कि उन दोनों के बीच फेसबुक से संपर्क हुआ और बातचीत के बाद प्यार हो गया.More Related News