![बिहारः फायरिंग की आवाज से थर्रा उठा बांका, अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर की हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/6b4cd17daa548534f93168d4babfd995_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः फायरिंग की आवाज से थर्रा उठा बांका, अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर की हत्या
ABP News
Bihar Crime: बौंसी प्रखंड के बंधुआकुरावा सहायक थाना क्षेत्र के बघवा गांव की घटना है. डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया था लेकिन भागलपुर जाने के क्रम में मौत हो गई.
बांका: बौंसी प्रखंड के बंधुआकुरावा सहायक थाना क्षेत्र के बघवा गांव में अपराधियों ने रविवार की रात गांव के ही हुरो चौधरी के बेटे पंकज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक पंकज का भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके ऊपर झारखंड सहित स्थानीय थाने में कई मामले दर्ज हैं. अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोली मारने के बाद अपराधी भाग गए. जब परिजनों को इसके बारे में जानकारी मिली तो उसे जख्मी हालत में बौंसी स्थित रेफरल अस्पताल ले गए जहां डॉ. उत्तम कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में भागलपुर के मायागंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि पंकज के पेट में तीन गोलियां लगी हैं, जिसके कारण काफी खून बह चुका है. हालांकि भागलपुर ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई.More Related News