
बिहारः प्रतिबंध के बाद भी नहीं रुक रहा बालू का धंधा, चांदन नदी समेत कई घाटों पर हो रहा खनन
ABP News
बांका के डुमरिया झोझी, नवादा गोपालपुर पर टिकी बालू माफिया व पासरों की विशेष नजर.घाट के आसपास रहने वाले लोगों की शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं करती कोई कार्रवाई.
बांका: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) और सरकार के निर्देश पर अभी जुलाई से सितंबर तक तीन महीने के लिए चांदन सहित जिले की सभी नदियों से बालू उठाव, परिचालन और भंडारण पर प्रतिबंध है. इसके बाद भी बालू माफिया इस अवैध धंधे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. बीते गुरुवार को भी बालू के अवैध धंधे का खेल हो रहा था जिसका वीडियो एबीपी न्यूज के हाथ लगा है. गुरुवार को यहां धड़ल्ले से ट्रैक्टर के माध्यम से धंधेबाज बालू ढोने का काम कर रहे थे. चांदन नदी के अलावा कैथा, सिंहनान, अमदाहा, डुमरिया, झोझी, भवानीपुर सहित नवादा खरौनी पंचायत के कोल्हनी नदी, बनगांव स्थित कतरिया नदी से दिन-रात बालू का उठाव हो रहा है. एबीपी न्यूज के हाथ जो वीडियो लगा है वह भी चांदन नदी के आसापस हो रहे बालू उठाव का है.More Related News