
बिहारः पूर्व सांसद पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, कड़ी सुरक्षा के बीच वीरपुर जेल से भेजा गया DMCH
ABP News
जेल जाने के बाद ही पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जेल में उपलब्ध सुविधाओं के अभाव को लेकर बुधवार की सुबह से ही भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. जांच टीम में वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ. बीरेंद्र प्रसाद, डॉ. मनोज कुमार झा एव डॉ. पंकज कुमार शामिल थे.
सुपौलः पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बेहतर इलाज के लिए भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच गुरुवार को वीरपुर जेल से डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया. जिलाधिकारी के आदेश से सिविल सर्जन द्वारा गठित तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. इसके बाद टीम ने उन्हें हायर सेंटर रेफर करने के लिए अनुशंसा की. गौरतलब हो कि एक 32 साल पुराने मामले में हुई गिरफ्तारी एवं न्यायालय द्वारा 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश के बाद पूर्व सांसद को मंगलवार की देर रात वीरपुर जेल लाया गया था. अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही पूर्व सांसद अपनी बीमारी एवं हाल में हुए पैर की सर्जरी का हवाला देते हुए चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे.More Related News