![बिहारः पूर्णिया में 22 मजदूरों से भरा पिकअप वैन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/d5417606e571239449ba86aa80bfed9e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः पूर्णिया में 22 मजदूरों से भरा पिकअप वैन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
ABP News
Road Accident Purnia: एक मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है. सभी मजदूर पूर्णिया रैक पॉइंट से अपने घर नवगछिया के रंगरा जा रहे थे.
पूर्णियाः रविवार को पूर्णिया रैक पॉइंट से लौट रही मजदूरों से भरी एक गाड़ी बीच सड़क पर उफ्रैल चौक के पास पलट गई. इस घटना की वजह से पिकअप वाहन पर सवार सभी 22 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में सभी मजदूरों को इलाज के लिए पूर्णिया स्थित सदर अस्पताल लाया गया. एक साथ इतने लोगों की चीख-पुकार से अस्पताल में अफरातफरी मच गई. गंभीर रूप से जख्मी मजदूर को किया गया भागलपुर रेफरMore Related News