
बिहारः पुलिस कस्टडी से हथकड़ी खोल नाले में कूदा चोर, अब टॉर्च लेकर खोज रहे अधिकारी
ABP News
एक सप्ताह पहले नगर थाना के निकट से बाइक चोरी में पकड़ा गया युवक.एसडीपीओ ने कहा- नाले की कनेक्टिविटी पूरे शहर में, खोजने में होगी देर.
अररियाः नगर थाना के निकट से एक सप्ताह पहले हुई बाइक चोरी के मामले में हिरासत में लिया गया चोर पुलिस कस्टडी से बुधवार को फरार हो गया. उसे बुधवार को कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस ले जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में वह हाथ से हथकड़ी को खोलकर फरार हो गया. वह भागने के दौरान नाली में कूद गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने नाला खोदा लेकिन वह नहीं मिला. चोर को नाला में घुसते कुछ युवकों ने देखा और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कुछ देर तक नाले में सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि पुलिस को वह नहीं मिला सका. कुछ दूर तक उसके पैर के निशान थे.More Related News