
बिहारः पहली सोमवारी पर गंगा स्नान के दौरान सुल्तानगंज में 3 लोग डूबे, पानी में हो रही तीनों की तलाश
ABP News
स्थानीय लोगों ने कहा- सूचना देने के बावजूद नहीं पहुंची जिला प्रशासन या एसडीआरएफ की टीम.अलग-अलग जगहों से नहाने के लिए आए थे तीनों शख्स, सोमवारी पर नहाने के दौरान हुआ हादसा.
भागलपुरः सावन की पहली सोमवारी पर भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा स्नान करने के दौरान तीन लोग गंगा में डूब गए. हालांकि किसी के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है. डूबने वालों में एक युवक और दो किशोर शामिल हैं. मौके पर मौजूद उनके परिजनों में कोहराम मच गया है. सबका रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि तीनों सुल्तानगंज के जहाज घाट में सोमवार को गंगा स्नान कर रहे थे. तीनों डूबने वालों की पहचान विजय मंडल के बेटे सौरभ कुमार (18 वर्ष), गायत्री देवी के बेटे मुकेश कुमार (15 वर्ष) और ज्योति देवी के बेटे राहुल कुमार (16 वर्ष) के रूप में की गई है. यह तीनों अलग-अलग जगहों से यहां गंगा स्नान करने के लिए आए थे.More Related News