
बिहारः पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की लड़ाई के बीच में कूदीं अक्षरा सिंह, लाइव आकर याद दिलाई पुरानी बातें
ABP News
Khesari Lal and Pawan Singh Fight: अक्षरा सिंह ने कहा कि बरसाती मेंढकों को ध्यान रखना चाहिए कि बरसात का मौसम हमेशा नहीं रहेगा. स्टारडम पचाना सबके बस की बात नहीं है.
पटनाः बीते कई दिनों से भोजपुरी कलाकार पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की सोशल मीडिया पर दिख रही लड़ाई में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी कूद गई हैं. काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) भी अपनी बात कह चुके हैं. लगातार इन दोनों का सोशल पर दिख रहा विवाद बढ़ता जा रहा है. सभी भोजपुरी के सम्मान की बात कर रहे हैं. इधर अक्षरा सिंह ने फेसबुक लाइव आ कर बिना नाम लिए काफी कुछ कह दिया है. उन्होंने कहा कि एक टूटपूंजिया कलाकार जब एक लड़की को बेआबरू करने के लिए बंद कमरे में गाना गाया था, तो भोजपुरी के वजूद की बात करने वाले कहां थे? ये लोग पैर की धूल बनने लायक नहीं हैं.
बरसात का मौसम हमेशा नहीं रहता है