
बिहारः पटना में JAP का अर्धनग्न प्रदर्शन, कहा- सरकार को हजम नहीं हो रही थी पप्पू यादव की लोकप्रियता
ABP News
पटना आर्ट्स कॉलेज के सामने जन अधिकार युवा परिषद और छात्र परिषद ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन.जन अधिकार युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर बोले - जल्द हो रिहाई नहीं तो तेज होगा आंदोलन.
पटनाः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई के लिए लगातार आंदोलन जारी है. पूरे प्रदेश में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बिहार सरकार से पप्पू यादव की अविलंब रिहाई की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को पटना आर्ट्स कॉलेज के सामने राजू दानवीर के नेतृत्व में जन अधिकार युवा परिषद और छात्र परिषद ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. जन अधिकार युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि लड़ाई जारी है. अगर जल्द पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो बिहार में उग्र आंदोलन होगा. पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर सरकार की साजिश के बारे में बताएगा. पप्पू यादव की लोकप्रियता सरकार को हजम नहीं हो रही थी. इसलिए उन्हें फर्जी मुकदमे में जेल भेजा गया है.More Related News