
बिहारः पटना में हल्दी व्यवसायी की हत्या, दो दिन पहले पान मसाले वाले को मारी गई थी गोली
ABP News
पटना सिटी के चौक थाना के चौक शिकारपुर आरओबी स्थित बिग बाजार के पास अपराधियों ने मारी गोली.घर से कुछ दूरी पर चाय की दुकान के पास खड़ा था पंकज, एक बाइक पर सवार होकर आए थे 2 अपराधी.
पटनाः राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बीते बुधवार की देर शाम पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर आरओबी स्थित बिग बाजार के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक हल्दी कारोबारी की गोली मार दी. खून से लथपथ हल्दी कारोबारी को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के हुमाद गली निवासी हल्दी कारोबारी पंकज कुमार सिन्हा उर्फ पिंकू कुमार के रूप में की गई है. वह मारूफगंज में अपना कारोबार करते थे. मृतक के परिजन संजय कुमार के मुताबिक पंकज सिन्हा अपने घर से थोड़ी दूर पर एक चाय की दुकान पर खड़े थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो की संख्या में अपराधी मौके पर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी.More Related News