बिहारः पटना के बिहटा में करंट लगने से महिला की मौत, नवरात्र पर पूजा करने के लिए खेत में गई थी फूल तोड़ने
ABP News
बिहटा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की घटना है. माली ने खेत के हर साइड 440 वोल्ट के बिजली का तार लगाया है. इसी के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ है. उसे हिरासत में लिया गया है.
पटनाः राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में शनिवार की सुबह करीब पांच बजे करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. शारदीय नवरात्र पर पूजा के लिए महिला फूल तोड़ने के लिए खेत में गई थी. इसी दौरान वह 440 वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. नवरात्र की खुशी परिजनों के लिए मातम में बदल गई.
इधर, सूचना मिलने के बाद महिला के परिजन खेत में पहुंचे लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी. महिला रामनगर गांव निवासी हरेंद्र ठाकुर की 49 वर्षीय पत्नी चंपा देवी थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बिहटा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों के आरोप पर खेत के माली गनौरी भगत को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया और उसे पकड़कर थाना ले आई.