
बिहारः पटना के दीघा-एम्स फ्लाईओवर के निचले हिस्से में फंसा था युवक, पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू
ABP News
पुलिस और फायर विभाग की टीम के प्रयास के बाद युवक की बचाई गई जान.युवक पुल के निचले हिस्से में कैसे पहुंच इसके बारे में हो की जा रही पूछताछ.
पटना: राजधानी पटना के दीघा-एम्स फ्लाईओवर के निचले हिस्से में रविवार की सुबह फंसे एक युवक को काफी देर की मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया जा सका. इसके लिए पुलिस और फायर विभाग की टीम लगी थी. यह पूरी घटना रूपसपुर थाना इलाके की है. पुलिस उसे चिकित्सक के पास ले गई, जहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है. इस संबंध में रूपसपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. उसकी पहचान 22 वर्षीय बिट़्टू कुमार के रूप में की गई है. वह मसौढ़ी कर रहने वाला है. वह फ्लाईओवर पर के निचले हिस्से में कैसे फंस गया अभी बता नहीं पा रहा है. सुसाइड के प्रयास की बात से उसने इनकार कर दिया है.More Related News