![बिहारः पटना के एक बड़े अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, इलाज के दौरान छेड़खानी का लगा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/b83db0d200ef24fedcd974a5e8e24cf4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहारः पटना के एक बड़े अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, इलाज के दौरान छेड़खानी का लगा आरोप
ABP News
महिला की बेटी ने कहा- 17 मई को तीन लोगों ने उसकी मां के साथ की छेड़खानी. शास्त्री नगर थाने में लड़का का बयान कराया गया रिकॉर्ड, पुलिस कर रही है जांच.
पटनाः राजधानी पटना के एक बड़े निजी हॉस्पिटल पर कोरोना संक्रमित महिला से छेड़खानी करने का आरोप लगा है. बुधवार को अस्पताल में हुई कोरोना पॉजिटिव महिला की बेटी ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में 17 मई को उसकी मां के साथ तीन लोगों ने मिलकर गलत काम किया है. ऐसा करने के बाद से ही उसकी मां की तबीयत ज्यादा खराब हुई. आगे जानकारी देते हुए महिला की बेटी ने कहा कि इस मामले में कई बार उसने अस्पताल के लोगों को भी बताया लेकिन कुछ नहीं किया गया. उलटा अस्पताल की ओर से हालत खराब होने की बात कहकर उससे आगे के इलाज के लिए पेपर पर साइन करने के लिए कहा गया. इसके बाद पता नहीं उसकी मां के साथ क्या किया गया कि मां ने बोलना छोड़ दिया, आज कह दिया कि उनकी मौत हो गई.More Related News