
बिहारः पटना और कैमूर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, एक शख्स गंभीर
ABP News
पहली घटना पटना से सटे बिहटा के पालीगंज का है दूसरी कैमूर की है. मरने वाले तीन शख्स बाइक से ही जा रहे थे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो
पटना/कैमूरः राजधानी पटना से सटे बिहटा के पालीगंज और कैमूर जिले में सोमवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया है जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मरने वाले तीनों शख्स बाइक से ही थे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पहली घटना पटना से सटे बिहटा के पालीगंज का है. सोमवार को यहां पाली-अरवल मार्ग पर कुरकुरी गांव के पास नहर पुल पर एक तेज गति से जा रहे डंपर ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रौंद दिया. घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहीं, डंपर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.More Related News