बिहारः नेपाल के जंगल से भागकर आया हाथी, सीतामढ़ी के बैरगनिया में जमकर मचाया उत्पात
ABP News
सात-आठ वर्ष पूर्व नेपाल से एक हाथी भागकर सीतामढ़ी जिले में पहुंचा था. उस समय एक चालक को वाहन से बाहर खींचकर उसे कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी.
सीतामढ़ीः नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से वहां बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है. जगलों में पानी होने से जानवर इधर-उधर भागकर सूखे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. एक हाथी सुरक्षित जगह की तलाश में बॉर्डर से सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड में पहुंच गया है. हाथी के उत्पात से यहां के लोग भयभीत हैं. हाथी ने बैरगनिया में पहुंचा फसलों को नुकसानMore Related News