
बिहारः नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, दोनों ने हाथ जोड़कर किया एक-दूसरे का स्वागत
ABP News
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के संबंध में तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ही कहा था कि वो मुख्यमंत्री से मिलने का समय लेंगे और दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव जो बिहार के हित में हैं, उसे वो उनके सामने रखेंगे.
पटनाः बिहार में जातीय जनगणना के मामले पर घमासान मचा हुआ है. इस क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. यह बताया जा रहा है कि दोनों जातीय जनगणना के मामले पर बातचीत कर सकते हैं. सीएम नीतीश से मिलने के लिए तेजस्वी यादव के साथ उनके बड़े भाई और विधायक तेजप्रताप यादव भी साथ गए हैं. इसके अलावा कांग्रेस के नेता अजित शर्मा और लेफ्ट के विधायक भी साथ में हैं. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के संबंध में तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ही कहा था कि वो मुख्यमंत्री से मिलने का समय लेंगे और दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव जो बिहार के हित में हैं, उसे वो उनके सामने रखेंगे. उन्होंने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री खुद जातीय जनगणना के पक्षधर हैं, तो जैसे कर्नाटक सरकार ने अपने खर्च पर गिनती कराई. वो भी एलान करें कि हम भी जातीय जनगणना अपने अपने खर्च पर करा रहे हैं.More Related News