
बिहारः नियोजित संगीत शिक्षक को पहली बार मिलेगा राज्य पुरस्कार, पांच सितंबर को किया जाएगा सम्मानित
ABP News
Teachers Day Award: डॉ. शिव नारायण ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संगीत से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है. शतरंज, फोटोग्राफी आदि में भी उन्हें पुरस्कार मिले हैं.
मधुबनी: पूरे बिहार में नियोजित संगीत शिक्षक को पहली बार राज्य पुरस्कार मिलने जा रहा है. पांच सितंबर को यानी शिक्षक दिवस के दिन मधुबनी के डॉ. शिव नारायण मिश्र को राजकीय शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी, वाटसन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार साहू, शिक्षक और कलाकारों ने इसके लिए शिव नारायण मिश्र को अग्रिम बधाई दी है. डॉक्टर शिव नारायण मिश्र 2016 से सूरज नारायण सिंह देवनारायण गुड मेहता वाटसन प्लस टू विद्यालय मधुबनी में उच्च माध्यमिक संगीत शिक्षक पद पर कार्य कर रहे हैं. इनका जन्म दो जनवरी 1975 को संगीत परिवार, मधुबनी संगीत घराना में हुआ है. इनके पिता पंडित रमाकांत मिश्रा शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय मधुबनी से अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं. माता स्वर्गीय राधा देवी को संगीत की अच्छी जानकारी थी. संगीत की प्रारंभिक शिक्षा मधुबनी से प्राप्त करने के बाद डॉ. शिव नारायण मिश्र ने संगीत तबला की उच्चस्तरीय शिक्षा बनारस घराना के कलाकार अपने मामा पंडित रंगनाथ मिश्र से प्राप्त की है.More Related News