
बिहारः नशा करने के लिए CSP केंद्र को लूटा था, पुलिस ने जाल बिछाया तो फंस गए सभी पांच लुटेरे
ABP News
12 जून को ही पमरा गांव स्थित मोबी सफर के सीएसपी केंद्र के संचालक से लूटे गए थे रुपये.80 हजार नकद, पॉश मशीन आदि की हुई थी लूट, पांच अपराधियों को किया गया गिरफ्तार.
सीतामढ़ीः जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के पमरा गांव स्थित एक सीएसपी केंद्र से नकद और अन्य सामान लूट के मामले का पुलिस ने रविवार को इसका खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूटे गए सामान और नकद को बरामद कर लिया गया है. साथ ही पांच लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया है. लूट में शामिल सभी अपराधी युवा हैं और नशा की पूर्ति के लिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है. 12 जून की रात घटना को दिया गया था अंजामMore Related News